छात्र-छात्राओं के समुचित शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतुमहाविद्यालय में विविध खेलकुद की व्यवस्था है। क्रीड़ा अधिकारी के मार्गदर्शन में सत्र के दौरान विभिन्न खेलों का नियमित अभ्यास कराया जायेगा। नियमित अभ्यास एवंयोग्यता होने पर ही विभिन्न खेलों में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं महाविद्यालयएवं विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं में सम्मिलित हो सकेंगे।
For the proper physical and mental development of the students, there is a provision of various sports in the college. Regular practice of various sports will be conducted during the session under the guidance of Sports Officer. College students will be able to participate in college and university level competitions in various sports only after having regular practice and ability.