NOTICE AND INFORMATION

NEP 2020 Information

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020

//मुख्य बाते//

1. राष्ट्रीयशिक्षा नीति 2020 बीए/बीकॉम/बीएससी प्रथम वर्ष में लागूहोंगे।

2. स्नातकपाठ्यक्रम 3/4 वर्ष के होंगे जिन्हें मल्टी एंट्री, मल्टीएग्जिट के आधार पर अधिकम 07 वर्ष में पूर्ण करने होंगे।

3.  CBCS(चॉइसबेस्ट क्रेडिट सिस्टम) के तहत विद्यार्थियों को अपने विषय के अलावा अन्य संकाय सेएक विषय अपनी पसंद से अनिवार्य रूप से लेने होंगे। अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में CBCS विषयका पंजीयन होना है।

4.  परीक्षासेमेस्टर पद्धति में होंगेजिसमे 6-6 माह मेंपरीक्षा आयोजित किया जाएगा।

5. परीक्षा में सेमेस्टर पेपर 70 %एवं 30 % आंतरिक मूल्यांकन के होंगे जिसमे उत्तीर्ण होनेके लिए दोनों मिलाकर 40%अंक लाना अनिवार्य है।

6.  आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा 20 नंबर के होंगे जिसमे से महाविद्यालयस्तर पर दो बार आंतरिक परीक्षा (test/Quiz)आयोजित की जाएगी। 10 नंबर का assignment होंगे।उत्तीर्ण होने के लिए दोनोंआंतरिक परीक्षा दिलाना एवं assignment बनाना अनिवार्य है।

7. प्रत्येक सेमेस्टर 20-20 क्रेडिट के होंगे जिसमे से प्रथम वर्षके विद्यार्थी दोनों सेमेस्टर मिलाकर 40 क्रेडिट तथा 4 क्रेडिट ऑनलाइन प्लेटफार्म(SWAYAM/MOOC)पर वोकेशनल/स्किल कोर्स करने पर कुल मिलाकर 44 क्रेडिट अर्जित करने परसर्टिफिकेट।दूसरे वर्ष के विद्यार्थी दोनों सेमेस्टर मिलाकर 80 क्रेडिट तथा 4 क्रेडिट ऑनलाइन प्लेटफार्म(SWAYAM/MOOC)पर वोकेशनल/स्किल कोर्स करने पर कुलमिलाकर 84 क्रेडिट अर्जित करने पर डिप्लोमा।तीसरे वर्ष दोनों सेमेस्टर मिलाकर 120 क्रेडिट अर्जित करने पर बैचलर ऑफ डिग्री की उपाधि दीजाएगी।विद्यार्थी बैचलर ऑफ डिग्री के बाद चाहे तो EXIT हो सकता है।तीसरे वर्ष 7.5 तक CGPA आने पर चौथे वर्ष में आनर्स तथा 7.5 CGPA से अधिक आने पर आनर्स/आनर्स विथ रिसर्चआनर्स के लिए प्रवेश लिया जा सकता है।चौथे वर्ष में 160क्रेडिट आने पर आनर्स तथा 164 क्रेडिट आने पर आनर्स विथ रिसर्च की डिग्री दी जाएगी।

8. प्रथम वर्ष के स्वाध्यायी (प्राइवेट)विद्यार्थियों में NEP- 2020 के सभी प्रावधान लागू होंगे जो नियमित (रेगुलर) विद्यार्थियों मेंलागू होते है।सेमेस्टर परीक्षा,आंतरिक परीक्षा,प्राप्तांक,CBCS आदि।

 9. माह अगस्त-सितम्बर में स्वाध्यायी (प्राइवेट)विद्यार्थियों का ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन होगा और जिन विद्यार्थियों का ऑनलाइनरेजिस्ट्रेशन होगा वही परीक्षा फॉर्म भर सकते है और उन्हें परीक्षा (सेमेस्टर एवंआंतरिक) में बैठने की पात्रता होगी।

10.यदि कोई प्रश्न/जिज्ञासा अथवा शंका होतो महाविद्यालय के राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन प्रकोष्ठ के सदस्यों सेजानकारी ले सकते है।

11. NEP 2020 AT A GLANCE

12. NEP FAQ pdf

13.सेमेस्टर परीक्षा के पाठ्यक्रम   



Click here to View